रामपुर, जून 30 -- मसवासी। नगर के मोहल्ला भूबरा से रविवार को एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर चौकी पुलिस को तहरीर दी है और बेटी की जल्दी ही बरामदगी की गुहार लगाई है। अभी मामले में गुमशुदगी दर्ज नहीं की गई है। आरोप लगाया कि रविवार की सुबह छात्रा के माता-पिता खेतों में काम करने गए थे, जबकि उसका छोटा भाई पास ही के गांव में बालबर की दुकान पर काम सीखने गया हुआ था। इस दौरान छात्रा घर पर अकेली थी। जब परिजन दोपहर में घर वापस लौटे तो बेटी घर पर नहीं मिली। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...