रामपुर, मई 14 -- चौकी क्षेत्र के एक गांव से बीती देर रात एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई। सुबह जब परिजनों ने बेटी को घर में नहीं पाया तो हड़कंप मच गया। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर किशोरी को खोजने की गुहार लगाई है। परिजनों के अनुसार, किशोरी रात को घर में सो रही थी लेकिन सुबह वह अपने कमरे में नहीं मिली। पूरे परिवार ने आसपास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका है। इस दौरान गांव का ही एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसे आखिरी बार किशोरी के आसपास देखा गया था। किशोरी के परिजनों ने युवक पर संदेह जताते हुए चौकी पुलिस को तहरीर सौंपी है और जल्द से जल्द बेटी को खोजने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि युवक न...