रामपुर, जुलाई 16 -- नगर से बाबा अमरनाथ की पवित्र यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को धूमधाम के साथ रवाना हुआ। जत्था रवाना होने से पहले सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-शांति और सफल यात्रा की कामना की। इस यात्रा पर जाने वालों में महेंद्र मौर्य, कुलदीप मौर्य, पंकज शर्मा, वीरेंद्र मौर्य, मनोज मौर्य, बंटी मौर्य, नेमी मौर्य, श्यामस्वरूप मौर्य, नवल कश्यप, सत्यप्रकाश सक्सेना, महेश कुमार, मुन्नी देवी, दीपक कुमार, राजेंद्र मौर्य सहित कुल 25 श्रद्धालु शामिल हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि वे बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हैं और भगवान से देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना करेंगे। परिजनों और स्थानीय लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर और जयकारे लगाकर श्रद्धालुओं को विदाई दी। यात्रा का नेतृत्व महेंद्र मौर्य कर रहे हैं। जत्था पह...