रामपुर, अगस्त 12 -- सूने घर के ताले तोड़कर चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और चालीस हजार रुपए की नगदी चोरी कर आसानी से फरार हो गए। रिश्तेदारी से घर वापस लौटे गृहस्वामी ने कमरे का ताला टूटा देखा तब उसके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तब सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और अलमारी से नगदी और सोने-चांदी के जेवर गायब थे। सूचना पर चौकी पुलिस ने भी मौका मुआयना किया है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। चौकी क्षेत्र के गांव सेमरा लाड़पुर निवासी इब्राहिम पुत्र साबिर हुसैन रविवार की शाम छह बजे परिजनों संग मसवासी निवासी अपने साढ़ू को देखने गए हुए थे जोकि बीमार चल रहे थे। बताते हैं कि रात करीब साढ़े नौ बजे वहां से वापस अपने घर लौटे तब घर के कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर जाकर देखा तब अलमारी और संदूक में रखा सारा सामान इधर-उधर बिखरा ...