रामपुर, फरवरी 24 -- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के शुरू होने से एक दिन पहले तमाम परीक्षार्थी नगर के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज पहुंच गए। चूंकि नगर के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रविवार परीक्षार्थियों ने कॉलेज के गेट पर चस्पा सीटिंग प्लान में अपना रोल नंबर तलाश कर एक्जाम रुम में अपनी सीट देखकर राहत की सांस ली। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय प्रकाश दीक्षित ने बताया कि परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...