रामपुर, नवम्बर 30 -- बीते गुरुवार की दोपहर नगर के वार्ड संख्या-5 के सभासद कुलदीप मौर्य के घर के सामने से बाइक चोरी हो गई। चोरी हुई बाइक इसी मोहल्ले के निवासी सभासद के मित्र वीरेंद्र सिंह मौर्य की बताई गई है। घटना की तहरीर पुलिस को दिए जाने के चार दिन बाद भी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। बताते हैं कि सभासद कुलदीप मौर्य के नजदीक ही एक वैवाहिक कार्यक्रम था‌। वीरेंद्र सिंह मौर्य ने बाइक सभासद के घर के सामने खड़ी की और वे वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। कुछ समय बाद जब वे वापस लौटे तब बाइक गायब देख दंग रह गए। आसपास बाइक के बारे में पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। चौकी पहुंचे पीड़ित वीरेंद्र सिंह मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की ...