रामपुर, जून 23 -- मसवासी। नगर पंचायत मसवासी कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सफाईकर्मी एकजुट होकर बजरंग दल नेता द्वारा एक सफाई कर्मचारी के साथ की गई मारपीट की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने में शामिल कर्मचारियों ने आरोपित बजरंग दल नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप कर दी है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव दीप सिंह राही ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन समय रहते आरोपित के खिलाफ उचित कार्रवाई करता तो मामला इतना नहीं बढ़ता। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा लापरवाही बरते जाने से कर्मचारियों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है और अब जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।धरने में सोमपाल वाल्मीकि, मन...