रामपुर, सितम्बर 28 -- सड़क पार करता हुआ तेंदुआ कैमरे में कैद हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दो माह बीतने के बाद भी वन विभाग के द्वारा जंगल में पिंजरा नहीं लगाया जा सका है। जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष की भावना बनी हुई है। मामला क्षेत्र के गांव भूबरा मुस्तेहकम के मझरा सीतारामपुर के जंगल का बताया गया है। बीती शुक्रवार की रात तेंदुआ जंगल से होकर सड़क पार कर गन्ने के खेत में घुस गया। नजदीक ही एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ कैद हो गया। किसी ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। चर्चा है कि बीते कई माह से तेंदुआ क्षेत्र के गांव चौहद्दा, जमना-जमनी, करीमपुर और नया गांव नजीबाबाद के ज...