रामपुर, नवम्बर 22 -- शुक्रवार को नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दौरान मुख्य सड़क पर लंबा जाम लग गया। बाजार की भीड़ और सड़कों पर अतिक्रमण के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान स्कूली बस भी काफी देर तक जाम में फंसी रही। जिससे स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम तक मार्ग पर वाहन रेंगते नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रत्येक शुक्रवार को सर्वहितकारी इंटर कॉलेज के सामने लगने वाला यह बाजार मुख्य मार्ग तक फैल जाता है जिससे यातायात बाधित होता है। कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है। मुख्य सड़क पर बाजार लगने ओर बेतरतीब खड़े वाहनों से जाम लग जाता है, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। बुधवार और रविवार को लगने वाली लहसुन-मिर्च की बाजार के दिन भी जाम से...