रामपुर, अक्टूबर 8 -- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) शाखा मसवासी के जिला सचिव सोमपाल वाल्मीकि के नेतृत्व में मंगलवार को वाल्मीकि प्रकट दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोमपाल वाल्मीकि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान वाल्मीकि जी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किए गए। उन्होंने समाज के लोगों से रामायण ग्रंथ के रचयिता भगवान वाल्मीकि जी के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। इस अवसर पर भावाधस के जिला सचिव सोमपाल वाल्मीकि के अलावा दिनेश वाल्मीकि, विजय कुमार, संजय, गौरव भारती, अजय वाल्मीकि, राकेश, नरेश, अनिल वाल्मीकि, अरुण, मनोज, सोनू, राजीव कुमार, सोना देवी, संतोष, गीता, अनीता, पम्मी, विनीता, बब्ली, भागवती, शकुंतला, पूजा, काजल, कोमल और नंदनी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...