रामपुर, जून 10 -- अमरोहा जनपद के गांव खइया निवासी अमित कुमार चौहान (38) का शव सोमवार की सुबह चौकी क्षेत्र के गांव पट्टीकलां के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। वह सुल्तानपुर पट्टी में किराए पर रहकर मशीन से लिंटर डालने का काम करता था। पत्नी के अनुसार अमित शराब पीने का आदी था। रविवार को शराब पीने को लेकर उसका घर में विवाद हो गया था जिसके बाद वह नाराज होकर घर से निकल गया। अगले दिन सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान उसकी पत्नी ने की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...