रामपुर, सितम्बर 18 -- रुपए वापस मांगने पर युवक पर चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो बेटों सहित पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला क्षेत्र के गांव शिकारपुर का है। इस गांव के निवासी जावेश पुत्र नन्हें ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि वह दूध लेने जा रहा था। रास्ते में गांव का ही निवासी फरमान मिला। जावेश ने फरमान से अपने 3500 रुपए वापस मांगे तब विवाद हो गया। मामूली कहासुनी के बाद फरमान ने जावेश पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि फरमान के छोटे भाई रिजवान और इनके पिता अहमद हसन उर्फ नन्हें ने भी मारपीट की। बाद में तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर दी। पीड़ित जावेश की तहरीर पर पुल...