रामपुर, मार्च 23 -- सर्वर डाउन होने पर ई-पॉस मशीन के न चलने से झल्लाए लोगों ने राशन की दुकान पर हंगामा कर दिया। मामला शुक्रवार को नगर के मोहल्ला भूबरा स्थित राशन की दुकान का है। इस दुकान पर कोटा डीलर ओमप्रकाश का पुत्र परमजीत सिंह उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण कर रहा था। बताते हैं कि सर्वर डाउन होने पर वितरण रुक गया। मामले से झल्लाए लोगों ने राशन की दुकान पर हंगामा शुरु कर दिया। लोग राशन विक्रेता पर हमलावर हो गए और पैसों का डिब्बा, ई-पॉस मशीन फेंक दी गई। हमलावर ई-पॉस मशीन अपने साथ ले गए। पीड़ित राशन विक्रेता परमजीत सिंह ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चौकी प्रभारी रोहित कुमार का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...