रामपुर, जुलाई 7 -- मोहर्रम पर रविवार को मसवासी क्षेत्र में रंजोगम के माहौल के बीच ताजिये का जुलूस निकाला गया। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में अकीदतमंद जुलूस में शामिल हुए। मानपुर उत्तरी स्थित कर्बला मैदान पर ताजिये दफन किए गए। इस दौरान मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। जबकि, बच्चों ने मेले में चाट-पकौड़ी और झूलों का लुत्फ उठाया। जुलूस के दौरान नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। नगर के मोहल्ला चाऊपुरा, भूबरा सहित क्षेत्र के गांव अलीगंज, मौलागढ़, धर्मपुर उत्तरी, मानपुर उत्तरी, लाड़पुर, बिजारखाता और गांगन-नगली से ताजिए निकाले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...