रामपुर, अगस्त 3 -- क्षेत्र के गांव मंसूरपुर में रहमतगंज मार्ग पर शनिवार को ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, रहमतगंज मार्ग पर एक युवक संदिग्ध हालात में घूम रहा था। शक होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो युवक बार-बार अपना नाम और पता बदलकर बताने लगा। युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने उसे चोर समझते हुए पीटना शुरू कर दिया। घटना की सूचना फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। बाद में लोगों ने बीच-बचाव कर युवक को भीड़ से छुड़ाया और तुरंत चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अपनी हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति का भी परीक्षण कराया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...