रामपुर, जुलाई 8 -- नशे की हालत में युवक ने घर के दरवाजे पर खड़ी महिला से गाली-गलौज की। महिला ने विरोध किया तब उसे घर में घुसकर पीटा गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सहित उसके तीन पुत्रों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना चौकी क्षेत्र के गांव भूबरा मुस्तेहकम के मझरा किशनपुर आरपी का है। बताते हैं कि इस गांव की निवासी महिला मंजू पत्नी ओमवीर अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी थी। आरोप है कि गांव के ही निवासी जयसिंह पुत्र डुमर ने नशे में बिना वजह गाली-गलौज शुरु कर दी। महिला ने विरोध किया तब आरोपी ने अपने पुत्रों राकेश, ओमकार और अंकुश के साथ मिलकर महिला की घर में घुसकर पिटाई कर दी। महिला को बचाने आये पति ओमवीर व ससुर विजय सिंह को भी लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पीटा गया। आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी ...