रामपुर, अप्रैल 23 -- महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को काटकर ड्रम में भरवाने की धमकी दी है। पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। नगर के मोहल्ला निवासी युवक ने अपनी ही पत्नी पर हत्या की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाते हुए चौकी पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है। धमकी दी है कि मेरठ वाला मामला दोहरा देगी। उसने प्रेमी संग मिलकर पति को काटकर ड्रम में भरवाकर फेंकने की धमकी दी है। पीड़ित ने बताया कि वह अधिकतर समय खेतों में काम करता है और इसी दौरान उसकी पत्नी मोहल्ले के ही निवासी दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का षड्यंत्र रच रही है। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी न सिर्फ बार-बार...