रामपुर, नवम्बर 14 -- नगर पंचायत के सभासदों ने विकास कार्यों में अनियमितता और चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के तानाशाही रवैये के विरोध में गुरुवार को प्रस्तावित बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया। इसके साथ सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। सभासदों ने संयुक्त रुप से जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर आंदोलन उग्र कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा वार्डों में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है। लगभग ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी वार्डों में सफाई, सड़क, नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया गया। जब भी सभासद किसी विकास कार्य की मांग करते हैं तो अधिकारी...