रामपुर, नवम्बर 2 -- नगर के वार्ड संख्या-4 निवासी एक युवती बैंक जाने के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी जब युवती का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने स्वार कोतवाली पहुंचकर युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती की मां की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसकी पुत्री 28 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे घर से यह कहकर निकली थी कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा, मसवासी जा रही है। लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों और आस-पड़ोस में काफी तलाश की परंतु युवती का कहीं कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने बताया कि युवती घर में अपने मोबाइल और भाई के मोबाइल से बात करती थी। घर पर इन दो नंबरों के अलावा कोई और मोबाइल नहीं है। गुमशुदगी के समय युवती ने काला बुर्का, लाल रंग का सलव...