रामपुर, जून 30 -- मसवासी। रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग पर मानपुर उत्तरी के नजदीक दरोगा फार्म के पास रुद्रपुर से पिकअप में कीटनाशक दवाइयां लेकर चालक आकाश कुमार टांडा जा रहा था। रास्ते में अचानक दूसरी कार द्वारा पीछे से ओवरटेक करने के दौरान पिकअप बचाने के प्रयास में चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खड्ड में पलट गई। हादसे में चालक आकाश मामूली रुप से चोटिल हुआ है। हादसे के बाद दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग कुछ देर के लिए बाधित हो गया। करीब सवा नौ बजे क्रेन से पिकअप को बाहर निकाला गया तब यातायात व्यवस्था सुचारु हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...