रामपुर, नवम्बर 2 -- तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने पीछे से बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने चालक सहित डंपर को घेर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर मानपुर उत्तरी तिराहे पर खड़ा करा दिया है। डंपर चालक पुलिस हिरासत में है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। दुर्घटना शुक्रवार की रात करीब नौ बजे क्षेत्र के गांव मिलक नौखरीद के पास स्थित पेट्रोल पंप के निकट हुई। जानकारी के अनुसार, खनन लदे डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रहमतगंज गांव निवासी चंद्रभान पुत्र सुखराम तथा खुशहालपुर गांव निवासी नरेश पुत्र मदनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और...