रामपुर, नवम्बर 3 -- तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में युवक को काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर मानपुर तिराहे पर खड़ा करा दिया है जबकि चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। चौकी क्षेत्र के गांव मानपुर उत्तरी निवासी कफील अहमद किसी कार्य से बाइक से बाजपुर जा रहा था। बताते हैं कि दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग पर मानपुर उत्तरी से आगे दरोगा फार्म के नजदीक विपरीत दिशा से आई तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में कफील अहमद गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटनास्थल पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को देखकर चाल...