रामपुर, नवम्बर 13 -- एसडीएम अमन देयोल ने अभियान चलाकर बिना नंबर प्लेट लगे तीन डंपरों को पकड़कर सीज की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए डंपरों पर बाईस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। कार्रवाई से खनन धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार की दोपहर एसडीएम अमन देयोल, सीओ अतुल कुमार पांडे और कोतवाल प्रदीप कुमार मलिक ने अभियान चलाकर मसवासी में मानपुर उत्तरी मार्ग पर बिना नंबर प्लेट के तीन डंपरों को रोक लिया। चालकों से नंबर प्लेट के बारे में जानकारी की गई लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। एसडीएम अमन देयोल ने बताया कि तीनों डंपरों को सीज कर मानपुर तिराहे पर पुलिस अभिरक्षा में खड़े करा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि डंपरों पर बाईस हजार रुपए जुर्माना की कार्रवाई भी की गई है। कार्रवाई से खनन धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। उध...