रामपुर, अक्टूबर 13 -- चौकी क्षेत्र के गांव रहमतगंज में शनिवार की देर रात बिना अनुमति आम के हरे-भरे पेड़ काटे जाने की सूचना पर वन विभाग ने चौकी पुलिस के साथ संयुक्त छापामार कार्रवाई की। टीम को मौके पर आम के चार पेड़ कटे हुए मिले जबकि लकड़ी काट रहे ठेकेदार और उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, देर रात ग्रामीणों ने जंगल की दिशा से आरी और कुल्हाड़ी चलने की आवाजें सुनीं। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना चौकी पुलिस और वन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही वन दरोगा कुलवीर सिंह और मसवासी चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने संयुक्त टीम के साथ रहमतगंज पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। टीम को मौके पर ताजा काटे गए आम के चार पेड़ और लकड़ी बरामद हुई। वहीं, ठेकेदार द्वारा बाग स्वामी की साजबाज से पेड़ कटवाए जाने की जानकारी सामने आई है। वन वि...