रामपुर, जुलाई 17 -- नगर के मोहल्ला चाऊपुरा निवासी सिब्बू के बेटा अनिल (18) की बुधवार को बिजली के करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताते हैं कि अनिल पेशे से बिजली उपकरणों की मरम्मत का काम करता था। बुधवार की शाम को वह मोहल्ले में ही एक घर में मोटर फिटिंग का कार्य कर रहा था। इसी दौरान मोटर में करंट आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन आनन-फानन में अनिल को उपचार के लिए उत्तराखंड राज्य के बाजपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की आकस्मिक मौत से परिवार में शोक की लहर है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...