रामपुर, जुलाई 20 -- पत्नी को दवाई दिलाकर घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक के पीछे बैठी पत्नी का दुपट्टा गर्दन पर रगड़ते हुए अचानक पहिए में लिपट गया। जिस कारण महिला की गोद में बैठा एक वर्षीय मासूम उछलकर सड़क पर जा गिरा और महिला भी बाइक से गिर गई। हादसे के दौरान तमाम लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। आनन-फानन में घायल मासूम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार की सुबह बाजपुर थाना क्षेत्रांतर्गत गांव बन्नाखेड़ा निवासी खेमकरन बाइक से अपनी पत्नी को दवाई दिलाने के लिए टांडा थाना के गांव सीकमपुर गया था। साथ में खेमकरन का एक वर्षीय बेटा बाइक पर अपनी मां की गोद में बैठा हुआ था। सुबह 11 बजे खेमकरन अपनी पत्नी को दवाई दिलाकर घर वापस बन्नाखेड़ा लौट रहा था जैसे ही वह मसवासी के गांव मिलक-खौद के चौराहे पर पहुंचा तभी अचानक बाइक पर पीछे बैठी पत्नी का दु...