रामपुर, नवम्बर 9 -- पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मसवासी चौकी पुलिस ने शनिवार को 11 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ विभिन्न मुकदमों में न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। चौकी पुलिस टीम ने अभियान चलाकर जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उनमें घोसीपुरा निवासी अली, नाजिम, मुख्तयार अली, सुभान, अब्दुल हमीद, बब्लू, जसीम, मकसूद हसन, शिफातुल, मोहम्मद अजीम और खूबचन्द शामिल हैं। पुलिस के अनुसार सभी अभियुक्तों को न्यायालय से निर्गत वारंट दिखाकर विधिक प्रक्रिया के तहत हिरासत में लिया गया। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद अभियुक्तों को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में मसवासी चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला, उपनिरीक्ष...