रामपुर, जून 27 -- पीलिया बीमारी से ग्रसित चौकीदार की इलाज के दौरान मौत हो गई। चौकीदार की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। चौकी क्षेत्र के ग्राम मंसूरपुर निवासी रविशंकर उम्र-32 वर्ष गांव का चौकीदार था। इसके साथ ही रविशंकर मानपुर उत्तरी स्थित खनन चेकपोस्ट पर भी ड्यूटी करता था। बताते हैं कि बीते करीब डेढ़ माह से रविशंकर पीलिया बीमारी से ग्रस्त था। जिसका इलाज बाजपुर व काशीपुर के अस्पताल में भी कराया गया लेकिन कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं हुआ। पीलिया बीमारी से ग्रसित चौकीदार रविशंकर की इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को रोते-बिलखते छोड़ गया है। मामले की जानकारी से मसवासी पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अच्छन खान ने इंकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...