रामपुर, मई 23 -- पिता की डांट से क्षुब्ध होकर किशोर ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में किशोर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर के मोहल्ला भूबरा में पिता की डांट से आहत होकर 12 वर्षीय किशोर ने जहर खा लिया। परिजनों ने हालत बिगड़ते देख तत्काल उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर पिता ने बेटे को डांट दिया था। इससे क्षुब्ध होकर किशोर ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन घबरा गए और उसे तत्काल निजी चिकित्सक के अस्पताल में ले गए। डॉक्टरों के अनुसार, समय रहते उपचार मिलने से बच्चे की हालत अब स्थिर है। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...