रामपुर, मई 21 -- नगर में मंगलवार को राष्ट्रप्रेम और एकता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। नगर पंचायत परिसर से आरंभ हुई यह तिरंगा यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करती हुई पुनः नगर पंचायत परिसर पर पहुंचकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में नागरिकों, युवाओं, स्कूली बच्चों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। देशभक्ति नारों की गूंज ने पूरे नगर का वातावरण देशप्रेम से सराबोर कर दिया। यात्रा के मार्ग में जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। व्यापारी वर्ग, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने जलपान और पानी की व्यवस्था कर सहभागिता निभाई। वक्ताओं ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी, आत्मगौरव और बलिदान की पह...