रामपुर, नवम्बर 7 -- नगर में अमृत सरोवर के किनारे पौधरोपण अभियान के अंतर्गत लगाए गए दर्जनभर से अधिक पौधों को नगर पंचायत कर्मी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचल दिया। पौधों के कुचले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। हांलाकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला चाऊपुरा स्थित अमृत सरोवर के किनारे हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से नगर पंचायत प्रशासन की ओर से पौधरोपण कराया गया था। गुरुवार को नगर पंचायत की ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां से गुजरते समय विभिन्न प्रजाति के कई पौधों को रौंद गई। घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए ...