रामपुर, अक्टूबर 1 -- क्षेत्र के गांव कुंदनपुर खादर स्थित जंगल में दौड़ते तेंदुए का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर से तेंदुए का पीछा कर रहे हैं और तेंदुआ आगे जाकर गन्ने के खेत में घुसकर गुम हो गया। घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उधर, दो माह बीतने के बाद भी वन विभाग के द्वारा जंगल में पिंजरा न लगाए जाने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बीते रविवार की देर रात क्षेत्र के गांव कुंदनपुर खादर निवासी किसान काले के घर में दीवार फांदकर घुसा तेंदुआ बकरी उठा ले गया था। इससे अलावा करीब दो माह पहले तेंदुए ने क्षेत्र के गांव जमना-जमनी स्थित जंगल में निराश्रित गोवंशीय पशु पर हमला कर मार डाला था। उसके ब...