रामपुर, जून 29 -- मसवासी। शुक्रवार की देर रात मानपुर उत्तरी स्थित गुरुद्वारे के पास आमने-सामने से दो कारों में भिड़ंत हो गई। हादसे में मुरादाबाद निवासी मोहम्मद आसिफ की मां घायल हो गईं। जिसे बाजपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरादाबाद निवासी मोहम्मद आसिफ अपनी मां और भाई-बहन के साथ बाजपुर दोराहा की ओर से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मानपुर उत्तरी में गुरुद्वारे के निकट उनकी कार की सामने से आ रही दूसरी कार से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।दुर्घटना के बाद मोहम्मद आसिफ ने अन्य वाहन की मदद से अपनी घायल मां को बाजपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह अपनी मां को बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद ले गया। मामले की तहरीर चौकी पुलिस को दे दी गई है। देर शाम तक दोनों...