रामपुर, मई 26 -- नगर के मुख्य बाजार में रविवार को दिनदहाड़े व्यापारी के बेटे से दुकान में घुसकर मारपीट की घटना ने हड़कंप मचा दिया। हार्डवेयर व्यापारी मोहम्मद कासिम की दुकान पर बैठे उनके बेटे मोहम्मद सोफियान पर कुछ युवकों ने अचानक हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे कुछ युवक खरीदारी के बहाने दुकान पर पहुंचे। इसी दौरान किसी बात को लेकर सोफियान से कहासुनी हो गई। युवक थोड़ी देर में वहां से चले गए लेकिन कुछ ही देर बाद वे अपने अन्य साथियों के साथ वापस लौटे और अचानक दुकान में घुसकर सोफियान से मारपीट शुरू कर दी। हमले में सोफियान को बचाने आया उसका भाई अब्दुल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान दुकानदार की चीख-पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए। जि...