रामपुर, मई 16 -- नगर के मोहल्ला चाऊपुरा में दलित समाज के युवक के साथ मारपीट और पुलिस की कार्य प्रणाली के विरोध में बुधवार देर रात हुए हंगामे के बाद स्थिति अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी है। हांलांकि पुलिस की सक्रियता के बाद दोनों पक्षों ने लिखित समझौता दे दिया है। फिर भी क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। बुधवार की रात दलित समाज के लोगों ने युवक से मारपीट व शिकायत करने पर चौकी में पीड़ित को ही हिरासत में लिए जाने पर पुलिस की कार्रवाई से नाराज चौकी की ओर कूच किया था। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दलित समाज के लोगों को बीच बाजार में रोक लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोग विरोध जताते हुए सड़क पर बैठ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल कुलदीप सिंह और चौकी प्...