रामपुर, अगस्त 11 -- क्षेत्र के गांव मझरा हसन में शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर वापस लौट रहे ठाकुरद्वारा निवासी उप निरीक्षक (एसआई) कादिर हुसैन और उनकी पत्नी सड़क हादसे में घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कादिर हुसैन अपनी पत्नी के साथ शाम के समय बाइक पर सवार होकर वैवाहिक समारोह से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे मानपुर उत्तरी में पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार को घेर लिया। गुस्साई पत्नी ने कार का पिछला शीशा सैंडल से तोड़ दिया। जिसके चलते मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई। बताते हैं कि कार एक महिला चला रही थी। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। घायल एसआई को उप...