रामपुर, नवम्बर 2 -- क्षेत्र के गांव करीमपुर के जंगल में तेंदुए ने दो निराश्रित गोवंशीय पशुओं का शिकार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने बच्चों और महिलाओं का खेतों पर जाना बंद कर दिया है। तेंदुआ होने की सूचना वन विभाग को दे दी है। करीमपुर गांव के किसान शनिवार की सुबह अपने खेतों पर जा रहे थे कि इस दौरान किसानों ने अमर सिंह के खेत में देखा कि कुत्ते टहल रहे हैं। ग्रामीणों ने जाकर देखा तो दो गोवंशीय पशुओं के क्षत-विक्षत शव पड़े थे। ग्रामीणों को समझते देर नहीं लगी कि तेंदुए ने ही दोनों गोवंशीय पशुओं का शिकार किया है। घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों ने बच्चों का स्कूल और महिलाओं का खेतों पर जाना बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने गोवंशीय पशुओं के शवों को गड्ढा खो...