रामपुर, जून 7 -- क्षेत्र के गांव रहमतगंज के जंगल में एक गोवंशीय पशु के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को संदेह है कि तेंदुआ ने गोवंशीय पशु पर हमला कर उसे अपना शिकार बनाया है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब पशु के अवशेष देखे तो पूरे इलाके में तेंदुए की दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया तेंदुए के हमले की पुष्टि नहीं हो सकी है। पशु अवशेष के आसपास तेंदुए के पदचिह्न नहीं पाए गए हैं जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः जंगली कुत्तों ने इस पशु पर हमला किया हो। हालांकि, वन विभाग का कहना है कि मामले की पूरी जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। ग्रामीणों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि लोगों में फैली दहशत को कम किया जा सके...