रामपुर, मई 18 -- नगर से दढ़ियाल-टांडा मार्ग पर पेड़ों की लटकती टहनियों के कारण विद्युत लाइन में आए दिन फॉल्ट हो जाता है जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है। इस समस्या के समाधान के लिए रविवार से मंगलवार तक पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य किया जाएगा। छंटाई कार्य के चलते इन तीनों दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए अवर अभियंता (जेई) सतेंद्र पाल सिंह ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...