रामपुर, नवम्बर 7 -- नगर निवासी एक परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मामले की तहरीर चौकी पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। नगर निवासी अतर सिंह के तीन पुत्र विजय सिंह, अनूप सिंह और रुपसिंह के बीच भूमि बंटवारे का मामला लंबे समय से चला आ रहा है। पीड़ित विजय सिंह के अनुसार, करीब चार वर्ष पहले तीनों भाइयों ने आपसी सहमति से संपत्ति का बंटवारा कर लिया था। इसके बाद दो वर्ष पूर्व मध्य भाई अनूप सिंह ने फैसला लौटा दिया। जिसके बाद फिर से बंटवारा किया गया। छोटे भाई रुपसिंह ने अपने हिस्से में मकान बना लिया। विजय सिंह का आरोप है कि जब वह अपने हिस्से में बुनियाद भरने जा रहा था तब मध्य भाई अनूप सिंह उसे उसके हिस्से की भूमि में बुनियाद भरने नहीं दे रहा है और उसे परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में विजय सिंह मसवासी ...