रामपुर, अगस्त 29 -- मसवासी। नगर के मोहल्ला धीमरखेड़ा में खूंखार कुत्तों के हमले में चार बच्चों के घायल होने के बाद सक्रिय हुए नगर पंचायत प्रशासन ने नगर से चार खूंखार कुत्तों को पकड़कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है। पंचायत प्रशासन के अनुसार ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। बीते सोमवार को नगर के मोहल्ला धीमरखेड़ा में घर के बाहर खेल रहे तथा स्कूल जा रहे चार बच्चों पर खूंखार कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। बमुश्किल लोगों ने लाठी-डंडे लेकर कुत्तों को दौड़ा दिया था। लेकिन हमले में चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामला जब अखबारों की सुर्खियां में बना तब मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने नगर में कुत्ता पकड़ने का अभियान चलाया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि खूंखार कुत्तों को चिन्हित कर पकड़ क...