रामपुर, सितम्बर 7 -- मसवासी। चौकी क्षेत्र के खुशहालपुर गांव में लक्ष्मीदास का घर है। लक्ष्मीदास की मसवासी में इलेक्ट्रॉनिक के सामान की दुकान है। लक्ष्मीदास के पास प्लेटिना बाइक थी। शनिवार की रात लक्ष्मीदास अपने बच्चों सहित घर में सो रहा था। तभी घर में खड़ी बाइक में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। बाइक की टंकी में गैस बनने के कारण टंकी का ढक्कन निकलकर दूर जा गिरा और टंकी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान घर में धुएं का गुब्बार भर गया। जब परिजनों की आंख खुली तब उनका दम घुटने लगा। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई शोर शराबे की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मदद के लिए मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मेन गेट का दरवाजा तोड़ दिया और बमुश्किल अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। जानकारी पर लक्ष्मीदास न...