रामपुर, जून 26 -- मसवासी। बुधवार को नगर के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में ग्रामीण न्यायालय का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की शिकायतें सुनीं गईं और पुराने चल रहे पांच मुकदमों का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया। रामपुर न्यायालय के दिशा-निर्देशन में नगर में आयोजित किए गए ग्रामीण न्यायालय में तमाम लोग पहुंचे। न्यायधीश प्रवीण यादव ने लोगों की समस्यायों को सुना। बताया गया है कि पुराने चल रहे विवाद और दुर्घटनाओं के पांच मुकदमों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। न्यायधीश प्रवीण यादव ने बताया कि हर माह क्षेत्र में ग्रामीण न्यायालय का आयोजन किया जायेगा। जिससे कि लोगों की समस्यायों का समय रहते समाधान किया जा सके। इस दौरान चौकी के एसआई मनोज कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...