रामपुर, जून 1 -- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंशीय पशुओं से भरी दो पिकअप गाड़ियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। इन दोनों वाहनों में क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाए जा रहे छह गायों और एक बछड़े को बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जिन्हें स्वार कोतवाली भेज दिया गया है। शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध वाहन गोवंशीय पशुओं को वध के उद्देश्य से ले जा रहे हैं। सूचना पर कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर दोनों वाहनों को मिलक-नौखरीद स्थित ढिल्लन ढाबा के निकट रोका और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी पशुओं को स्थानीय गोशाला भिजवाया और पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार्यवाहक चौकी प्रभारी मनोज कुमा...