रामपुर, नवम्बर 6 -- गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मानपुर स्थित गुरुद्वारा चरणं कमल पातशाही छेवी में श्रद्धा और उल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गुरुद्वारे में अखंड पाठ का आयोजन हुआ तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। गुरु पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा परिसर में विशाल लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने गुरु का प्रसाद ग्रहण किया। पूरे दिन गुरुद्वारा परिसर में कीर्तन, अरदास और सत्संग का क्रम चलता रहा। श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस मौके पर बाबा अवतार सिंह (हेड ग्रंथी), प्रधान सरदार गुरमुख सिंह, सतनाम सिंह काहलो, गुलजार सिंह, गुरसेवक सिंह, भूपेंद्र सिंह, अमृत (दिल्ली) और सोनू सहित अनेक सेवादारों ने विशेष रूप से सेवा निभाई।

हिंदी हिन्द...