रामपुर, फरवरी 17 -- बाड़े में गेट के नीचे से घुसे खूंखार कुत्तों ने देर रात किसान की भेड़ों पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने हमला कर पांच भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया जबकि कई भेंड़े गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिनका उपचार कराया जा रहा है। नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी किसान तेजपाल सिंह पुत्र चतरसिंह भेड़ों के पालन-पोषण का कार्य करता है। पूर्व में भेड़ें चराने गए तेजपाल के पिता की कोसी नदी में डूबकर मौत हो गई थी। जिसके बाद तेजपाल ही भेड़ों को की देखभाल करता है। घर से कुछ दूरी पर तेजपाल का घेर बना हुआ है। जहां पर भेड़ों का बाड़ा बना है। शनिवार की देर रात खूंखार कुत्तों का एक झुंड गेट के नीचे से बाड़े में घुस गया और भेड़ों पर हमला बोल दिया। खूंखार कुत्तों ने किसान की पांच भेड़ों को काटकर मौत के घाट उतार दिया और कई भेड़ों को गंभीर रुप से घायल कर...