रामपुर, दिसम्बर 16 -- खनन लदे तेज रफ्तार बेकाबू डंपर की सामने से आ रही स्कूली बस से टक्कर हो गई। दुर्घटना में बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद विरोध में सड़क पर उतरे अभिभावकों ने नारेबाजी के साथ जमकर हंगामा किया। हालांकि, डंपर चालक के माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया है। मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। दुर्घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे चौकी क्षेत्र के गांव मिलक-नौखरीद में हुई। बताते हैं कि स्कूली बस में बच्चों को लेकर चालक मसवासी की ओर आ रहा था। इसी दौरान अचानक विपरीत दिशा से आए तेज रफ्तार खनन लदे डंपर ने बस में साइड से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि किसी बच्चे के चोटिल होने की सूचना नहीं है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंच गए...