रामपुर, अक्टूबर 12 -- स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेश चौधरी द्वारा नगर सहित आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित क्लीनिक और लैब संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। उन्हें डाक्यूमेंट चेक कराने के लिए सीएमओ कार्यालय में तलब किया गया है। नोटिस में स्पष्ट है कि 13 अक्टूबर तक संबंधित को कार्यालय में चिकित्सा करने संबंधी प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होना है। नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेश चौधरी ने बताया कि पैथोलॉजी लैब व अस्पताल संचालकों की शिकायतें मिल रहीं थी। इसके चलते सभी को नोटिस भेजकर चिकित्सा संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कार्यालय बुलाया गया है। प्रमाण पत्र नहीं दिखाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...