रामपुर, नवम्बर 20 -- कैंटर से जबरदस्त भिड़ंत के बाद खनन से लदा बेकाबू डंपर सड़क किनारे पलट गया। जिसके नजदीक ही पशुशाला में बंधी भैंस डंपर के नीचे दब गई। ग्रामीणों ने बमुश्किल भैंस को बाहर निकाला। भैंस मरणासन्न अवस्था में है। ग्रामीणों ने नो एंट्री में गुजर रहे खनन वाहनों को लेकर नाराजगी जताई लेकिन मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बमुश्किल स्थिति को संभाला और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पीड़ित किसान की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। घटना बुधवार की सुबह स्वार-काशीपुर मुख्य मार्ग पर रहमतगंज गांव में करीब साढ़े आठ बजे हुई। सहकारी समिति के नजदीक मोड़ पर विपरीत दिशा से आई कपड़े से लदी कैंटर की खनन लदे डंपर से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बेकाबू डंपर सड़क किनारे पलट गया। जिसके नज...