रामपुर, सितम्बर 28 -- नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही से मोहल्ला चाऊपुरा में बीमार हालत में कई दिनों से घूम रहे एक निराश्रित गोवंश की शुक्रवार की रात में मौत हो गई। घटना से नगरवासियों में आक्रोश फैल गया है। लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये का बजट गोवंश संरक्षण और गोशालाओं पर खर्च दिखाया जाता है लेकिन जमीनी स्तर पर अब भी कई बीमार और निराश्रित गोवंशीय पशुओं को संरक्षण नहीं मिल रहा है। जिसके कारण वे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने बार-बार पंचायत प्रशासन को सूचना दी लेकिन न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही इलाज की व्यवस्था की गई। अंततः पशु की मौत हो गई। बाद में मृत गोवंश के शव को पंचायत प्रशासन द्वारा मिट्टी में दबा दिया गया। नगरवासियों का आरोप है कि प्रशासन का गोवंश संरक्षण अभियान केवल कागजों तक सीम...